.महिला मुक्ति संघर्ष समिति की जनयात्रा आज

महिला मुक्ति संघर्ष समिति की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को जनयात्रा निकाली जायेगी.

By ANUJ SINGH | December 1, 2025 8:20 PM

चतरा. महिला मुक्ति संघर्ष समिति की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को जनयात्रा निकाली जायेगी. जनयात्रा सुबह 11:30 बजे एसबीआइ मुख्य ब्रांच के समीप से प्रारंभ की जायेगी, जो केशरी चौक, जतराहीबाग, समाहरणालय होते हुए कॉलेज मैदान में जाकर आमसभा में तब्दील हो जायेगी. यह जानकारी चेतना भारती के सचिव ज्योति बहन ने दी. उन्होंने बताया कि वन भूमि का पट्टा निर्गत कराने, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र की प्रक्रिया आसान, स्कूली शिक्षा में लगातार मॉनिटरिंग करने, पोस्ता उन्मूलन के लिए जनप्रतिनिधि के साथ कमेटी का गठन समेत अन्य मांगो को जन यात्रा निकाली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है