माह-ए-रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अदा

शुक्रवार को माह-ए-रमजान की तीसरे जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी. काफी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मस्जिदों में नमाज अदा कर देश-दुनिया में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी.

By PRAVEEN | March 21, 2025 8:56 PM

चतरा. शुक्रवार को माह-ए-रमजान की तीसरे जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी. काफी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मस्जिदों में नमाज अदा कर देश-दुनिया में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी. जमा मस्जिद में सबसे अधिक लोगों ने जुमे की नमाज अदा की. इसके अलावा खानकाह मस्जिद, मस्जिद-ए-नमरा, मस्जिद-ए-अख्लाश, मस्जिद-ए-मामूर, मक्का मस्जिद, आयशा मस्जिद, अव्वल मुहल्ला, अंसार नगर, आजाद नगर, महुआ चौक व नगवां मुहल्ला स्थित मस्जिद में नमाज अदा की गयी. रमजान को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल हैं. लोग अपना ज्यादा समय इबादत में गुजार रहे हैं. नमाज से पहले मस्जिद मामूर के हाफिज मो आफताब ने रमजान के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि रमजान का अंतिम अशरा चल रहा है. यह अशरा जहन्नम से निजात का अशरा हैं. उन्होंने लोगों को दिन का रोजा व रात की तरावीह का एहतेमाम करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है