फरार टीएसपीसी उग्रवादी के घर चिपकाया इश्तेहार

पलामू जिले के छतरपुर पुलिस ने कुंदा पुलिस के सहयोग से फरार टीएसपीसी उग्रवादी हरिवंश जी उर्फ उज्ज्वल जी उर्फ विनय गंझू के लुपुगढ़ा गांव स्थित घर में इश्तेहार चिपकाया

By DEEPAK | August 6, 2025 10:40 PM

कुंदा. पलामू जिले के छतरपुर पुलिस ने कुंदा पुलिस के सहयोग से फरार टीएसपीसी उग्रवादी हरिवंश जी उर्फ उज्ज्वल जी उर्फ विनय गंझू के लुपुगढ़ा गांव स्थित घर में इश्तेहार चिपकाया. साथ ही अविलंब न्यायालय या थाना में सरेंडर करने की चेतावनी दी. उसके खिलाफ छतरपुर थाना कांड संख्या 168/22 के तहत मामला दर्ज है. वह इस मामले में तीन साल से फरार रहे हैं. न्यायालय के आदेश पर उसके घर में इश्तेहार चिपकाया गया. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि एक माह के अंदर सरेंडर नहीं करने पर न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.

उदयन पब्लिक स्कूल में शोकसभा

सिमरिया. प्रखंड के तेतर मोड़ पुंडरा स्थित उदयन पब्लिक स्कूल में बुधवार को झारखंड निर्माता सह पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बीओआइ शाखा प्रबंधक रांमचंद्र सोरेन, विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष सह झामुमो नेता मनोज चंद्रा, सदस्या प्रेमलता चंद्रा, प्राचार्य गार्गी भट्टाचार्य समेत कई उपस्थित थे. सभी ने उनकी तस्वीर पर बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. साथ ही दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. झामुमो नेता श्री चंद्रा ने कहा कि शिबू सोरेन के बदौलत ही 15 नवंबर 2000 को झारखंड राज्य अस्तित्व में आया. उन्होंने उनके बताये मार्ग पर चलने की बात कही. 1977 में समांती प्रथा से लड़ना सिखाया. गरीब व आदिवासियों के आवाज बने. इस अवसर पर कई शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है