पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ किया जब्त

गिद्धौर गांव निवासी कामदेव दांगी के घर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त की है.

By ANUJ SINGH | November 23, 2025 7:45 PM

गिद्धौर. पुलिस ने मादक पदार्थ के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है. गिद्धौर गांव निवासी कामदेव दांगी के घर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त की है. जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि घर में मादक पदार्थ है. सीओ सह मजिस्ट्रेट अनंत सयनम विश्वकर्मा ने घर की तलाशी ली गयी. इस दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ कड़ाही व अन्य सामान को जब्त किया गया. वहीं तस्कर फरार हो गया. तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है