पुलिस ने फरार वारंटी के घर चिपकाया इश्तेहार

पुलिस ने सोमवार को फरार वारंटी छोटू भारती के गोमे गांव स्थित घर पर इश्तेहार चिपकाया है.

By ANUJ SINGH | November 24, 2025 7:37 PM

च… 24 सीएच 14- इश्तेहार चिपकाते पदाधिकारी. प्रतापपुर. पुलिस ने सोमवार को फरार वारंटी छोटू भारती के गोमे गांव स्थित घर पर इश्तेहार चिपकाया है. साथ ही न्यायालय या थाना में सरेंडर करने की चेतावनी दी है. थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि उसके खिलाफ थाना में वर्ष 2018 में मारपीट का मामला दर्ज है. तब से वह फरार चल रहा है. न्यायालय के आदेश पर उसके घर में इश्तेहार चिपकाया गया. एक माह के अंदर सरेंडर नहीं करने पर न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एएसआइ विनोद तिवारी व कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है