मांडू पुलिस ने फरार आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार

सिमरिया पुलिस के सहयोग से एनडीपीएस एक्ट के फरार अभियुक्त उमेश गंझू के चोरबोरा गांव स्थित घर पर इश्तेहार चिपकाया.

By ANUJ SINGH | November 25, 2025 8:26 PM

सिमरिया. रामगढ़ जिला के मांडू (कुजू) पुलिस ने सिमरिया पुलिस के सहयोग से एनडीपीएस एक्ट के फरार अभियुक्त उमेश गंझू के चोरबोरा गांव स्थित घर पर इश्तेहार चिपकाया. इश्तेहार डुगडुगी बजाकर चिपकाया गया. साथ ही न्यायालय या थाना में सरेंडर करने की चेतावनी दी. सिमरिया थाना प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह ने कहा कि उमेश के विरुद्ध मांडू थाना कांड संख्या 125/24 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है, तब से वह फरार चल रहा है. न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया गया. समय सीमा के अंदर सरेंडर नहीं करने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है