चतरा : पुलिस ने 4 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, हरियाणा में खपाने की थी तैयारी

हंटरगंज थाना कांड संख्या 56/24 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर दोनो को जेल भेज दिया गया है.

By Kunal Kishore | March 14, 2024 11:50 PM

चतरा/मो० तसलीम : हंटरगंज पुलिस ने झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित गोसाईडीह के पास से चार किलो 300 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करो में जोरी वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के पोस्तिया गांव निवासी गुड्डू कुमार व धूपेंद्र कुमार शामिल हैं. तस्करों के पास से अफीम के अलावा दो मोबाइल जब्त किया गया. यह जानकारी डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर झारखंड-बिहार सीमा पर गोसाईडीह के पास अस्थाई चेक नाका लगाया गया है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि टेंपो में सवार होकर दो व्यक्ति अफीम लेकर जा रहे हैं. सूचना के आलोक में चेकनाका के पास टेंपो को रोक कर तलाशी ली गई. जिसमें दोनों के पास से अफीम जब्त किया गया. दोनों अफीम लेकर हरियाणा जा रहे थे.

हंटरगंज थाना में दर्ज किया गया मामला

इस संबंध में हंटरगंज थाना कांड संख्या 56/24 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर दोनो को जेल भेज दिया गया है. आगे डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने अफीम तस्करी में शामिल अन्य लोगों का नाम बताया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. इसमें शामिल तस्करों को बक्शा नहीं जाएगा. छापामारी टीम में हंटरगंज बीडीओ निखिल कच्छप, थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार, एएसआई अजय कुमार महतो व कई जिला बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version