किसानों को जागरूक करने के लिए रथ रवाना

रथ रवानगी के मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिले के अधिक से अधिक किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित धान का मूल्य मिल सके, इसके लिये किसानों को जागरूक किया जायेगा.

By DEEPESH KUMAR | December 18, 2025 7:48 PM

चतरा. धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को लेकर किसानों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने गुरुवार को सीएस कार्यालय से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रथ जिला आपूर्ति विभाग द्वारा तैयार किया गया है. रथ रवानगी के मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिले के अधिक से अधिक किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित धान का मूल्य मिल सके, इसके लिये किसानों को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले में 33 धान अधिप्राप्ति केंद्र खोले गये हैं, जिसमें 28 पैक्स व पांच एफपीओ शामिल हैं. उपायुक्त ने कहा कि रथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर किसानों को धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज व पंजीकरण से संबंधित जानकारी देगा. उन्होंने वैसे किसानों से जिन्होंने अब तक पंजीकरण नहीं कराया हैं, उनसे ई-उपार्जन पोर्टल पर शीघ्र अपना निबंधन कराने को कहा है. मौके पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सीएस डॉ जगदीश प्रसाद, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, डीएसओ नीतू सिंह समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है