वाहनों के साथ चालकों के मोबाइल नंबर टैग करने का निर्देश
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की
जाना हाल : उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की चतरा. उपायुक्त सह जिला स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में सीएस कार्यालय सभागार में गुरुवार को बैठक बुलायी गयी. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. जिले में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों व प्रगति की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. सीएसआर के तहत सीसीएल, डीएमएफटी व एनटीपीसी से प्राप्त एंबुलेंसों के सफल संचालन को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक को दिशा-निर्देश दिया. साथ ही कहा कि चार सदस्यीय टेलीफोन ऑपरेटर दल का गठन कर प्रशिक्षण दिया जायेगा. सभी एंबुलेंस चालकों के मोबाइल नंबर संबंधित वाहनों के साथ टैग करने का निर्देश दिया. गुड गवर्नेंस वीक 24 दिसंबर तक मनाया जाना है. इसे लेकर जिले के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन कराने की भी बात कही है. इसके अलावा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आयुष्मान वार्ड में आइसी व अन्य जरूरी सामग्री सुसज्जित ढंग से प्रदर्शित करने को कहा. बैठक में डीएमएफटी के तहत उपलब्ध चिकित्सा पदाधिकारियों को कान्हाचट्टी, लावालौंग, मयूरहंड, गिद्धौर, पत्थलगड्डा व कुंदा प्रखंडों के पीएचसी में नोडल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. उन्हें सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करने व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा आवश्यक सहयोग व सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि उनके द्वारा कुछ दिन पूर्व पीएचसी ऊंटा का भ्रमण किया गया था. इस दौरान चिकित्सक की नियमित उपलब्धता व विधि व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक नहीं थी. इसे देखते हुए सीएचसी चतरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सप्ताह में दो दिन पीएचसी ऊंटा में कार्य करने का निर्देश दिया. इसके अलावा अन्य कार्यों की भी समीक्षा की गयी. मौके पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सीएस डॉ जगदीश प्रसाद, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
