इंडक्शन मीट में सम्मानित किये गये ग्राहक

कंपनी के जेनरल मैनेजर देवव्रत मिश्रा ने 40 ग्राहकों को उपहार देकर सम्मानित किया.

By DEEPESH KUMAR | December 18, 2025 8:01 PM

चतरा. किसान कृषि यंत्र आयशर ट्रैक्टर एजेंसी की ओर से गुरुवार को तपेज में इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 150 ग्राहक शामिल हुए. मुख्य अतिथि कंपनी के जेनरल मैनेजर देवव्रत मिश्रा ने 40 ग्राहकों को उपहार देकर सम्मानित किया. उन्होंने ग्राहकों को ट्रैक्टर की विशेषता व रख रखाव के बारे में बताया. मौके पर कंपनी के जितेंद्र कुमार सिंह, एरिया मैनेजर विनोद कुमार सिंह, प्रियांशु कुमार, एजेंसी के संचालक जयप्रकाश सिंह, श्यामकिशोर सिंह समेत कई फाइनेंसर उपस्थित थे. इस दौरान पांच ग्राहकों को गाड़ी की डिलेवरी की गयी. संचालकों ने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने की बात कही. मीट में चतरा के अलावा जोरी, हंटरगंज, सिमरिया, टंडवा, हजारीबाग, कान्हाचट्टी, गिद्धौर समेत अन्य क्षेत्र के ग्राहक व किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है