चतरा राइफल शूटिंग क्लब के खिलाड़ियोंं ने जीते 72 मेडल

झारखंड स्टेट शूटिंग व तीसरे इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप में चतरा राइफल शूटिंग क्लब के खिलाड़ियों ने 72 से अधिक मेडल जीत शानदार प्रदर्शन किया है.

By ANUJ SINGH | September 7, 2025 8:17 PM

चतरा. रांची के खेलगांव में आयोजित 15वीं झारखंड स्टेट शूटिंग व तीसरे इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप में चतरा राइफल शूटिंग क्लब के खिलाड़ियों ने 72 से अधिक मेडल जीत शानदार प्रदर्शन किया है. इसमें तन्नु वर्मा पांच स्वर्ण, दो रजत, एक कांस्य, विवेक राज ने दो स्वर्ण, चार रजत, एक कांस्य, दर्पण दो स्वर्ण, तीन रजत, दो कांस्य, आयुषी दो स्वर्ण, एक रजत, एक कांस्य, स्नेहा दो स्वर्ण, दो रजत, राखी दो स्वर्ण, एक कांस्य, मेहल देव राजपूत एक स्वर्ण, एक रजत, रवि एक स्वर्ण, एक रजत, इशिका एक स्वर्ण, दो रजत, नौफ़िल एक स्वर्ण, दो रजत, पुष्पम दो स्वर्ण, आदित्य ने एक स्वर्ण समेत अन्य ने मेडल प्राप्त किये. सभी खिलाड़ियों का चयन ईस्ट ज़ोनल शूटिंग चैंपियनशिप बिहार के नवादा व एमपी के भोपाल में प्री-नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है. क्लब के संरक्षक बासुदेव प्रसाद राणा, अध्यक्ष विपिन सिंह व सचिव सह कोच नीतीश राणा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत न केवल चतरा राइफल शूटिंग क्लब बल्कि पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है. खिलाड़ियों ने राइफल व पिस्टल दोनों इवेंट्स में अपनी प्रतिभा साबित की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है