सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत
चतरा सदर थाना क्षेत्र के संघरी घाटी में सड़क दुर्घटना में घायल कसमार गांव निवासी बच्चू तुरी (45) की मौत रविवार को रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी.
प्रतापपुर. चतरा सदर थाना क्षेत्र के संघरी घाटी में सड़क दुर्घटना में घायल कसमार गांव निवासी बच्चू तुरी (45) की मौत रविवार को रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. जानकारी के अनुसार गत 12 अगस्त को बच्चू तुरी व राजेंद्र भारती बाइक से तिरंगा यात्रा में शामिल होने चतरा जा रहे थे. इस दौरान संघरी घाटी में विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन ने बाइक को चपेट में ले लिया था. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे. दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. बच्चू तुरी की स्थिति गंभीर देख हजारीबाग रेफर कर दिया गया. यहां से रांची रिम्स रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे दो पत्नी तेतरी देवी व राजकुमारी देवी के अलावा पांच बच्चों को छोड़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
