अमन पसंदों की तत्परता से चतरा जलने से बचा
अंकित गुप्ता पर हमला मेन रोड स्थित एक धार्मिक स्थल के समीप हुआ था, जिसके कारण सांप्रदायिक दंगा होने की अफवाह पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी. घटना के तुरंत बाद पूरे शहर में अफरी-तफरी मच गयी.
चतरा. अंकित गुप्ता पर हमला मेन रोड स्थित एक धार्मिक स्थल के समीप हुआ था, जिसके कारण सांप्रदायिक दंगा होने की अफवाह पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी. घटना के तुरंत बाद पूरे शहर में अफरी-तफरी मच गयी. दुकानदार दुकानों का शटर गिरा कर घर चले गये. लोगों ने जैसे-तैसे घर पहुंच कर राहत की सांस ली. अमन पसंदों की तत्परता ने चतरा को जलने से बचा लिया. लोगों ने हमलावरों की पहचान तुरंत पुलिस को बतायी. जब लोगों को पता चला कि हमलावर व घायल युवक एक ही समुदाय के हैं, तब जाकर अफवाह पर पूरी तरह से विराम लग गया. शहर में शांति दिखी. हालांकि तब तक बाजार में सन्नाटा पसर गया था. पुलिस की गश्त तेज हो गयी थी. एसडीओ जहुर आलम, एसडीपीओ संदीप सुमन व थाना प्रभारी विपिन कुमार ने सड़क पर उतर कर अफवाहों को विराम लगाया. रातभर पुलिस शहर में गश्त लगाती रही.
बहुत जल्द हमलावर होंगे गिरफ्तार : एसडीपीओ
एसडीपीओ संदीप सुमन ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हमलावरों की पहचान हो गयी है. बहुत जल्द घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा. कुछ संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है. सरस्वती पूजा के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. हमलावरों में कई का आपराधिक इतिहास है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
