ईद और रामनवमी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय
ईद-उल-फितर व रामनवमी पूजा को लेकर बुधवार को सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अंचल अधिकारी अनिल कुमार व संचालन थाना प्रभारी विपिन कुमार किया है.
चतरा. ईद-उल-फितर व रामनवमी पूजा को लेकर बुधवार को सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अंचल अधिकारी अनिल कुमार व संचालन थाना प्रभारी विपिन कुमार किया है. इस दौरान ईद और रामनवमी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों को पूर्व निर्धारित रूट अनुसार ही जुलूस निकालने की बात कही. चतरा में पांच व छह अप्रैल को रामनवमी का जुलूस निकाला जायेगा. थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. पर्व में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करने व किसी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस को देने की बात कही. पूजा समिति के लोगों को जुलूस के दौरान अश्लील व भड़काऊ गाना नहीं बजाने को कहा. बैठक में बीडीओ हरिनाथ महतो, रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष देवा सोनी, महासचिव शशिकांत सहाय, सुदेश कुमार, गोविंद राम, मो आबिद हुसैन, हिमांशु कुमार, सीताराम यादव, मो हासीम, अजय यादव, फजलू रहमान आदि उपस्थित थे.
भाईचारे के त्योहार मनाने का निर्णय
गिद्धौर. ईद, रामनवमी व सरहुल को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख अनीता यादव, पुलिस निरीक्षक अवधेश सिंह व संचालन थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने किया. मौके पर त्योहार को भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पंचायत वार लाइसेंसी व गैर लाइसेंसी जुलूस की समीक्षा भी की गयी.
हुड़दंगियों पर रहेगी पैनी नजर
कुंदा. रामनवमी व ईद को लेकर थाना प्रभारी में बुधवार को सीओ दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. संचालन थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने किया. बैठक में हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखने की बात कही. साथ ही सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. दोनों समुदाय से भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गयी. इस अवसर पर एसआइ श्रीकांत पांडेय, मुखिया मनोज साहू, मुखिया प्रतिनिधि विनोद साव, पूर्व मुखिया इमिलदा देवी, रंजीत भोगता, लवकुश गुप्ता, दिलीप यादव समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
