भारतमाला परियोजना का इस माह तक मुआवजा भुगतान करें : डीसी
उपायुक्त रमेश घोलप समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को भारतमाला परियोजना की समीक्षा को लेकर बैठक की.
चतरा. उपायुक्त रमेश घोलप समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को भारतमाला परियोजना की समीक्षा को लेकर बैठक की. मौके पर उपायुक्त ने हंटरगंज, चतरा, पत्थलगड्डा व सिमरिया सीओ से जानकारी लेते हुए विवादित भूमि से संबंधित मामले को भू-अर्जन कार्यालय भेजने का निर्देश दिया, ताकि जल्द सुनवाई की प्रक्रिया हो सके. डीएलओ वैभव कुमार सिंह ने कहा कि भारतमाला परियोजना के लिए अधिग्रहित की गयी भूमि का 157.57 करोड़ का भुगतान किया जाना है, जिसमें 125.66 करोड़ रुपये मुआवजा के रूप में भुगतान कर दिया गया. इस पर उपायुक्त ने मार्च के अंत तक नियम संगत शत प्रतिशत भुगतान करने का निर्देश दिया. वहीं डीएलओ ने संरचना के मामले में बताया कि 53 करोड़ में से लगभग साढ़े 13 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है. शेष राशि का भुगतान के मार्च के अंत तक कर दिया जायेगा. उपायुक्त ने सभी सीओ को एलपीसी को लेकर लंबित मामले को एक सप्ताह के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में एसी अरविंद कुमार, चतरा एसडीओ जहुर आलम समेत कई सीओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
