सिमरिया में उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम
सामाजिक कल्याण समिति व बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों का एकदिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
सिमरिया. प्रखंड कार्यालय सभागार में महिला, शिशु एवं सामाजिक कल्याण समिति व बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों का एकदिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, प्रशिक्षक डॉ कविता सुरभि, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी करुणा प्रसाद व मिराकल फाउंडेशन के अमरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण में सिमरिया, लावालौंग, टंडवा, पत्थलगड्डा व गिद्धौर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य व बाल कल्याण पदाधिकारी शामिल हुए. बीडीओ ने कहा कि बच्चों का संरक्षण व उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं. प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को सक्रियता से पंचायत में लागू करेंगे. प्रशिक्षक ने सदस्यों को उनके कार्यों, दायित्वों व बाल-विवाह, बाल मजदूरी व पोक्सो अधिनियम जैसे कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी. सीडब्लूसी के अध्यक्ष नर्मदेश्वर सिंह ने सदस्यों के साथ कार्य के दौरान आनेवाली चुनौतियों पर चर्चा की. प्रशिक्षण में पंचायती राज के प्रखंड समन्वयक मो निहाल वारसी, जिला बाल संरक्षण इकाई के चंदन कुमार, पम्मी कुमार, सुभाष कुमार, आशीष कुमार, मुखिया संघ जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह, मुखिया वार्ड सदस्य, थाना प्रभारी, बाल कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
