छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मंगलवार को छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्रतापपुर. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मंगलवार को छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याणपुर योजना के तहत क्विज, रंगोली, भाषण, पेंटिंग, निबंध समेत अन्य प्रतियोगिता किया गया. छात्राओं ने भारत के मानचित्र बनाकर रंगोली बनाये, वहीं हिंदी में निबंध लेखन किया. छात्राओं ने ग्रुप में बंटकर क्विज में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में बेहतर प्रर्दशन करनेवाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कस्तूरबा की वार्डेन सरिता कुमारी ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाली छात्राओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जायेगा. मौके पर शिक्षिका सुषमा कुमारी, खेल शिक्षक समेत छात्रा अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
