जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन
लाला प्रीतम बीएड कॉलेज में रविवार को चतरा जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से 21वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई.
चतरा. लाला प्रीतम बीएड कॉलेज में रविवार को चतरा जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से 21वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई. उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह राजद प्रदेश महासचिव सत्यानंद भोगता, कॉलेज के सचिव लाला प्रसाद साहू समेत अन्य ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 260 बच्चों ने भाग लिया. प्रथम नाजरेथ स्कूल, द्वितीय लोयला एकेडमी व तीसरा स्थान नेताजी सुभाषचंद्र बोस विद्यालय के बच्चे रहे. अतिथियों ने सभी सफल बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया. हजारीबाग व चतरा के रेफरी के देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुई. मौके पर सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, एसोसिएशन के संरक्षक पंकज प्रजापति, सचिव उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष शंभू कुमार, संयुक्त सचिव रामप्रकाश समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
