आबादीवाले क्षेत्र में ट्रांसपोर्टिंग सड़क बनाने का विरोध
कबरा पंचायत में बन रही ट्रांसपोर्टिंग सड़क को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई.
टंडवा. कबरा पंचायत में बन रही ट्रांसपोर्टिंग सड़क को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता रोहन रजक ने की, संचालन मुकेश आनंद ने किया. बैठक में जेएमएम जिलाध्यक्ष सह मुखिया नीलेश ज्ञासेन व ईश्वर दयाल पांडेय ने हिस्सा लिया. बैठक में उरदा, सिसई, सनहा, बिरहोरटांड़, बुटखेता समेत अन्य गांव के लोगों ने भाग लिया. ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध करने का निर्णय लिया. कहा कि आबादीवाले क्षेत्र में सड़क बनने से जानमाल की सुरक्षा पर संकट है. प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चों पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है. आवासीय क्षेत्र में सड़क बनना नियम के विरुद्ध है, जिसे लेकर सड़क निर्माण का कार्य बंद कराया जायेगा. इस संबंध में सांसद, विधायक, एसडीओ व सीओ को लिखित सूचना भी दी जायेगी. मौके पर संतोष रजक, प्रवीण पांडे, विनोद रजक, अजित रजक, कामेश्वर महतो, गोविंद महतो, भुनेश्वर भुइयां, तारकेश्वर रजक समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
