बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
पांडेयपुरा-सोनपुर-बिगहा पथ पर यादव मोड़ करमा के समीप रविवार देर शाम एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में बाइक पर सवार प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हरहद गांव निवासी 24 वर्षीय छोटू दास (पिता कारू दास) की मौत हो गयी.
हंटरगंज. पांडेयपुरा-सोनपुर-बिगहा पथ पर यादव मोड़ करमा के समीप रविवार देर शाम एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में बाइक पर सवार प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हरहद गांव निवासी 24 वर्षीय छोटू दास (पिता कारू दास) की मौत हो गयी. वहीं सोनपुर बिगहा गांव निवासी श्रवण दास गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार छोटू अपने मामा के घर सोनपुर बिगहा आया हुआ था. श्रवण के साथ वह पांडेयपुरा बाजार सामान लेने गया था. लौटने के दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में घायल दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं श्रवण को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
