ओझा-गुनी के आरोप में वृद्ध की पिटाई, एक हिरासत में
सदर थाना क्षेत्र के रक्सी चेड़ीखाप गांव में एक वृद्ध को ओझा-गुनी का आरोप लगाकर वृद्ध के साथ मारपीट की गयी.
चतरा. सदर थाना क्षेत्र के रक्सी चेड़ीखाप गांव में एक वृद्ध को ओझा-गुनी का आरोप लगाकर वृद्ध के साथ मारपीट की गयी. जिससे वृद्ध उमेश राय गंभीर रूप से घायल हो गये. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया. इस संबंध में पुत्र अरविंद कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर चार लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. जिसमें गांव के ही सीताराम राय, उसके पुत्र गौतम कुमार राय, उत्तम कुमार राय व मध्यम कुमार राय शामिल हैं. अरविंद ने बताया कि उक्त लोग गाली-गलौज करते हुए घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान उनके पिता के कान को धारदार हथियार से काट दिया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. हाथ भी तोड़ दिया गया. घटना में वह भी घायल हुए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उत्तम कुमार राय को हिरासत में लेकर थाना लायी, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. यह मामला ओझा गुनी का नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
