लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश

सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल ने रविवार को पत्थलगड्डा थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीपीओ ने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी.

By PRAVEEN | March 30, 2025 9:23 PM

पत्थलगड्डा. सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल ने रविवार को पत्थलगड्डा थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीपीओ ने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी. साथ ही इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अवधेश सिंह व सब इंस्पेक्टर अरविंद रविदास से विभिन्न मामलों की जानकारी ली. कई कांड के अभिलेखों की जांच की. एसडीपीओ ने लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दर्ज मामले को गंभीरता से लें. मामलों का अनुसंधान बारीकी से करें. एसडीपीओ ने डायरी अद्यतन करने व अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने की बात कही. न्यायालय से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन करने व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया. इस अवसर पर एसआई विजय कुमार यादव, प्रहलाद पासवान व मुंशी शक्ति दास उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है