एनएसएस इकाई ने किया बलिया गांव का सर्वेक्षण

भद्रकाली महाविद्यालय एनएसएस इकाई टू के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बालेश्वर पासवान ने बलिया गांव का सर्वेक्षण किया.

By ANUJ SINGH | August 24, 2025 8:25 PM

इटखोरी. भद्रकाली महाविद्यालय एनएसएस इकाई टू के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बालेश्वर पासवान ने बलिया गांव का सर्वेक्षण किया. गांव में नशामुक्ति, स्वच्छता, बरसाती बीमारियों से बचने की हिदायत दी गयी. वहीं स्वच्छ पेयजल, पर्यावरण, महिला अत्याचार, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, डायन बिसाही, अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया. गांव में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गयी. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने व स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर एनएसएस इकाई एक व दो के कार्यक्रम प्रभारी व एनएसएस के स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है