लापता महिला का अब तक नहीं मिला सुराग

बिशनापुर गांव निवासी राजेश कुमार साव की लापता पत्नी शीशम देवी का एक सप्ताह बाद भी कुछ सुराग नहीं मिल पाया है.

By ANUJ SINGH | August 18, 2025 8:15 PM

इटखोरी. बिशनापुर गांव निवासी राजेश कुमार साव की लापता पत्नी शीशम देवी का एक सप्ताह बाद भी कुछ सुराग नहीं मिल पाया है. इससे पति समेत परिजनों की चिंता बढ़ गयी है. महिला के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. मालूम हो कि महिला 11 अगस्त से लापता है. वह जेएसएलपीएस में महिला समूह की सदस्य है. वह बैठक में शामिल होने की बात कह घर से निकली थी. उसके बाद से ही उसका कुछ पता नहीं चल पाया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि महिला का मोबाइल लोकेशन मध्यप्रदेश का बता रहा है. संभावना है कि वह मुंबई जा सकती है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है