पाइप चोरी करते रंगेहाथों नौ लोग पकड़ाये

पुलिस ने टंडवा बाइपास में रखे जलापूर्ति योजना के पाइप को चोरी करते हुए नौ लोगों को रंगेहाथों पकड़ा है. उनके पास से चोरी में प्रयुक्त छह चक्का ट्रक, एक स्कॉर्पियो व चार मोबाइल फोन जब्त किया है.

By PRAVEEN | March 24, 2025 9:47 PM

टंडवा़ पुलिस ने टंडवा बाइपास में रखे जलापूर्ति योजना के पाइप को चोरी करते हुए नौ लोगों को रंगेहाथों पकड़ा है. उनके पास से चोरी में प्रयुक्त छह चक्का ट्रक, एक स्कॉर्पियो व चार मोबाइल फोन जब्त किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में उत्तर प्रदेश निवासी नीतीश कुमार साहू व दिलीप कुमार तथा धनबाद जिला निवासी संतोष कुमार भुइयां, अजय कुमार, विक्रम कुमार, जितेंद्र कुमार, चुन्नु यादव, राजेश भुइयां व छोटू कुमार के नाम शामिल है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि राहम बाइपास में पुल के किनारे रखे जलापूर्ति योजना के पाइप को ट्रक पर लोड किया जा रहा है. उक्त लोगों से पाइप लोड करने से संबंधित कागजात की मांग की गयी, पर वे कोई कागज नहीं दिखा सके. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उमेश राम, पुलिस अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार आदि शामिल थे.

जमीन संबंधित दो मामलों का निष्पादन

सिमरिया. प्रखंड के पिपराडीह गांव में सोमवार को ग्रामीण विकास समिति की बैठक समिति अध्यक्ष रामभजन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जमीन संबंधित आये दो मामले का निष्पादन किया गया. साथ ही अन्य मामले को लेकर अगली तिथि निर्धारित की गयी. साथ ही जंगल के पेड़-पौधों की रक्षा करने, रामनवमी धूमधाम से मनाने व झांकी जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. सदस्यों ने कहा कि पूजा के दौरान अशांति फैलाने वालों पर समिति कार्रवाई करेगी. बैठक में सचिव बलराम प्रसाद, कोषाध्यक्ष तेजनारायण प्रसाद, उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, ध्रुव प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, टीपू प्रसाद, किशोरी प्रसाद सहित समिति के लोग उपस्थित थे.,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है