परिवार व समाज के निर्माण में माताओं का अहम योगदान

इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर उवि में सोमवार को जिला स्तरीय सप्तशक्ति संगम कार्यशाला का आयोजन हुआ.

By ANUJ SINGH | September 22, 2025 8:15 PM

चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर उवि में सोमवार को जिला स्तरीय सप्तशक्ति संगम कार्यशाला का आयोजन हुआ. विद्या भारती झारखंड के बैनरतले आयोजित कार्यशाला में जिले के संकुल से जुड़े आठ विद्यालयों के 65 दीदी, चार अधिकारी व छह प्रधानाचार्य शामिल हुए. अतिथियों ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया. मौके पर पलामू विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार ने मातृशक्ति की भूमिका, महिला सशक्तीकरण पर चर्चा की. इस दौरान हम हैं मातृ शक्ति गीत प्रस्तुत किये गये. वक्ताओं ने कहा कि परिवार व समाज के निर्माण में माताओं का सबसे अहम योगदान है. माताएं न केवल बच्चों के सर्वांगीण विकास की आधार हैं, बल्कि संस्कार, संस्कृति और मूल्यों की संवाहक भी हैं. मौके पर प्राचार्य रमेश कुमार सिंह, सिसई की प्राचार्या उषा सिंह, बीएड कॉलेज के प्रो शोभा कुजूर, गीता प्रसाद, माला सिन्हा, ज्योति शरण समेत अन्य उपस्थित थे. संचालन आचार्या रवि प्रभा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है