विधायक ने किया धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन

विधायक कुमार उज्ज्वल ने मंगलवार को इचाक पैक्स में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन किया

By VIKASH NATH | December 17, 2025 2:56 PM

सिमरिया. विधायक कुमार उज्ज्वल ने मंगलवार को इचाक पैक्स में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र खुलने से पूर्वी क्षेत्र के किसानों को धान बेचने में आसानी होगी. किसानों को प्रति क्विंटल 2450 रुपये मिलेंगे. पैक्स अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र के आठ पंचायतों से धान की खरीदारी की जायेगी. पहले दिन पांच क्विंटल धान की खरीदारी की गयी. मौके पर बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद समेत किसान उपस्थित थे. पत्थलगड्डा. प्रखंड के बरवाडीह व मेराल पैक्स में बुधवार को धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन जिप सदस्य रामसेवक दांगी व सीओ सह बीडीओ उदल राम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. जिप सदस्य व बीडीओ ने किसानो से केंद्र में ही सरकारी दर पर धान बेचने की अपील की. साथ ही सरकार के द्वारा निर्धारित दर का लाभ उठाने की बात कही. इस मौके पर बीसीओ सुरेशनाथ सहदेव, सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी, पैक्स पर्यवेक्षक राणा योगेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश दांगी, पूर्व मुखिया वासुदेव तिवारी, वासुदेव दांगी समेत कई उपस्थित थे. भूगोल विभाग ने विशेष व्याख्यान का आयोजन सिमरिया. सिमरिया डिग्री महाविद्यालय में बुधवार को वर्तमान समय में नवीकरणीय ऊर्जा की भूमिका पर भूगोल विभाग के द्वारा विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि योगेंद्र प्रसाद वर्मा उपस्थित थे. भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो संतोष कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में नवीकरणीय ऊर्जा केवल एक साधन नहीं, बल्कि आवश्यकता बन गयी है. प्रो रितेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में नवीकरणीय ऊर्जा की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि बढ़ती जनसंख्या औद्योगीकरण और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के बीच यह ऊर्जा स्थाई समाधान प्रदान करता है. मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान समय में नवीकरणीय ऊर्जा नितांत आवश्यक है. छात्र सिमरन कुमारी, पवन कुमार, संतोष कुमार, कविराज कुमार, शक्ति कुमार एवं सुमन कुमारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. मंच का संचालन उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो नुरुल्लाह ने किया. मौके पर प्रो अमिताभ कुमार सिन्हा, अभिजीत आनंद, राजू कुमार, मुकेश कुमार विश्वकर्मा व कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है