संघरी घाटी में मछली लदा मिनी ट्रक पलटा

चतरा-गया मुख्य पथ स्थित संघरी घाटी में बुधवार को मछली लदा एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया

By VIKASH NATH | December 17, 2025 8:33 PM

चतरा. चतरा-गया मुख्य पथ स्थित संघरी घाटी में बुधवार को मछली लदा एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद ट्रक में लदी मछलियां सड़क पर बिखर गयीं. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और कुछ मछलियों को उठा लिया. हालांकि चालक को हल्की चोट आयी है. जानकारी के अनुसार मछली लदा मिनी ट्रक चतरा की ओर से जा रहा था. इस दौरान घाटी क्षेत्र में तीखे मोड़ और ढलान के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित रही. सूचना पाकर सदर पुलिस वहां पहुंच कर मामले की जानकारी ली. साथ वाहन को सीधा किया गया. बिना ट्रेड लाइसेंस के दुकान चलाने वाले दुकान सील चतरा. नगर परिषद की ओर से शहर में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को सड़क किनारे लगाये गये कई दुकानों को हटाया गया. साथ ही सामग्री जब्त की गयी. होल्डिंग टैक्स व जल कर समय पर जमा नहीं करने व बिना ट्रेड लाइसेंस के दुकान चलाने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को मुख्य डाकघर के समीप श्री बालाजी फोटो स्टेट दुकान को सील किया गया. इसके पूर्व मंगलवार की शाम नगवां मोड़ स्थित प्रेमसंस मोटर्स कार्यालय को सील किया गया था. सिटी मैनेजर रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदारो को ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए कई बार बोला गया. इसके बावजूद ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया गया. कई दुकानदारो को चेतावनी देकर छोड़ा गया. उन्होंने दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस लेने की अपील की. अभियान में सिटी मैनेजर रोहित डेविड गुड़िया समेत कई पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है