चतरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मटका फोड़ प्रतियोगिता
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समिति की ओर से शनिवार को झुमड़ा मैदान में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
चतरा. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समिति की ओर से शनिवार को झुमड़ा मैदान में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें शहर के छह क्लब के युवकों ने भाग लिया. तीन राउंड के बाद लाइन मुहल्ला के युवक मटका फोड़ने में कामयाब रहे. समिति की ओर से 11 हजार नकद व शील्ड प्रदान किया गया. वहीं अन्य क्लब को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर समिति के सौरभ अग्रवाल, हिमांशु कुमार, अमन यादव, शैलेश शेखर, छोटू जायसवाल, अनुराग कसेरा, रूपेश यादव समेत कई उपस्थित थे. प्रतियोगिता में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कई मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किये गये. पत्थलदास मंदिर व राधागोपाल मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान भजन-कीर्तन की धूम रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
