लोकपाल ने पौधा लगा कर आम बागवानी की शुभारंभ की

प्रखंड के बधार गांव में मनरेगा योजना से आम बागवानी के तहत पौधरोपण किया गया.

By VIKASH NATH | October 8, 2025 8:23 PM

प्रतापपुर. प्रखंड के बधार गांव में मनरेगा योजना से आम बागवानी के तहत पौधरोपण किया गया. इस मौके पर लोकपाल संध्या प्रधान ने आम बागवानी में पौधरोपण कर आम बागवानी का शुभारंभ किया. इस मौके पर लोकपाल ने कहा कि यह आम बागवानी मनरेगा योजना के तहत मिली है, जिसके तहत पौधरोपण किया जा रहा है. इस महत्वकांक्षी योजना के तहत गांव में मजदूरों को रोजगार मिल रहा है. मनरेगा योजना से जोड़कर लोगों को पलायन से रोका जा रहा है. आम बागवानी पर्यावरण के लिए काफी लाभदायक है. पौधा लगने से पर्यावरण स्वच्छ होगा. वही इसका लाभ सीधे तौर पर लाभुकों मिल रहा है. इस मौके पर बीपीओ परवल प्रताप नारायण, मुखिया संगीता देवी, रोजगार सेवक मंजीत सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. समय सीमा के अंदर आवास निर्माण कार्य पूर्ण करें चतरा. नगर परिषद के सिटी मिशन मैनेजर रंजीत कुमार सिंह ने पीएम आवास लाभुकों को जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर 2025 के बाद आवास की राशि बंद हो जायेगी. सरकार द्वारा समय सीमा बीत जाने के बाद आवास निर्माण राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. बताया कि शहर में 2337 आवास स्वीकृत है. जिसमें 1450 आवास पूर्ण हो चुका है. 887 आवास का निर्माण कार्य लंबित है. इससे पहले भी वर्ष 2019 में सरकार के द्वारा शौचालय निर्माण की राशि रोक दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है