सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत, रोड जाम

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पाराडीह गांव निवासी विनोद यादव (45) पिता-जगदेव यादव की मौत रविवार को हो गयी.

By ANUJ SINGH | November 23, 2025 7:49 PM

चतरा. चतरा-रांची एनएच पथ स्थित पाराडीह गांव के समीप शनिवार की शाम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पाराडीह गांव निवासी विनोद यादव (45) पिता-जगदेव यादव की मौत रविवार को हो गयी. हजारीबाग सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इधर, घटना से गुस्साये परिजनों व ग्रामीणों ने शव के साथ एनएच पथ को जाम कर दिया. लगभग एक घंटे तक सड़क पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. सड़क जाम दोपहर तीन से चार बजे तक रही. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. लोग मुआवजा व दोषी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पाकर सीओ अनिल कुमार, थाना प्रभारी विपिन कुमार वहां पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया. पदाधिकारियों की ओर से सरकारी प्रावधान के तहत एक लाख मुआवजा, पारिवारिक लाभ के रूप में 20 हजार देने, अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने व धक्का मारनेवालों की पहचान कर कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम हटा. पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार विनोद शाम करीब छह बजे घर से दवा लाने मेडिकल जा रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने धक्का मार दिया. इससे विनोद सड़क किनारे नाली में जा गिरा. घटना के बाद बाइक सवार भाग निकले. लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार एक युवक भी घायल हुआ है. लेकिन वे लोग बाइक पर लाद फरार हो गये. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है