लोजपा ने मनाया 25वां स्थापना दिवस, काटे केक

शहर के पनसलवा मुहल्ला में शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का 25वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.

By ANUJ SINGH | November 28, 2025 7:48 PM

चतरा. शहर के पनसलवा मुहल्ला में शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का 25वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर केक काटे गये. साथ ही संगठन की मजबूती का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिल पासवान ने की. उन्होंने कहा कि लोजपा ने हमेशा गरीब, वंचित, दलित, पिछड़े व आम जनता की आवाज को मजबूत करने का काम किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की बात कही. मौके पर डब्लू साव, विक्रम सिंह, विनय कुमार, जितेंद्र, रंजीत, विकास, चंदन समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है