खाद्यान्न का उठाव कर शत प्रतिशत वितरण सुनिश्तित करें: डीसी
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई.
चतरा. समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई. बैठक में खाद्य सुरक्षा आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने खाद्यान्न का शत प्रतिशत वितरण समय पर करने का निर्देश दिया. वहीं भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को प्रखंड स्तरीय गोदामों का कार्य पूरा करने, डीसीओ को चयनित पैक्स की एसओपी मानको के आधार पर प्रतिवेदन प्रस्तुत कर पैक्स की मूलभूत सुविधा सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को लाभुको का ई-केवाइसी व आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज करने, छह माह या उससे अधिक समय से खाद्यान्न नहीं उठा रहे कार्डधारियों का सत्यापन कर कार्ड रद्द करने को कहा गया. उपायुक्त ने पीवीटीजी परिवारों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने व प्रत्येक माह वरीय पदाधिकारियों द्वारा झारखंड राज्य खाद्य गोदामों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. कुंदा प्रखंड में आधार पंजीकरण केंद्र खोलने की बात कही. मौके पर एसी अरविंद कुमार, डीएसओ नीतू सिंह, डीसीओ लोकनाथ महतो, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एजीएम समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
