दो दिन से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जिले में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण चौक-चौराहों पर कम लोग दिखे.
चतरा़ जिले में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण चौक-चौराहों पर कम लोग दिखे. ठंड बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है. बारिश से कई फसलों को नुकसान हुआ. बारिश से कई जगहों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. गुरुवार व शुक्रवार को दिनभर बादल छाया रहा. रुक-रुक कर बारिश होती रही. बारिश से गेहूं, प्याज व टमाटर जैसी फसलों को नुकसान हुआ है. किसानों ने कहा कि बारिश से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. किसान महावीर प्रसाद ने बताया कि दस कट्ठा में प्याज लगाया था, इस बारिश से नुकसान हुआ. नरेश प्रसाद ने कहा कि पांच कट्ठा में लगा प्याज की फसल को नुकसान पहुंचा है. वहीं परमेश्वर दांगी ने कहा कि गेहूं की फसल को क्षति होने की आशंका है. बस स्टैंड के पास चतरा-सिमरिया पथ जलजमाव हो गया, जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में परेशानी हुई. इसके अलावा प्रखंडों में भी बारिश से लोगो को नुकसान हुआ.
बारिश से इटखोरी में बढ़ी ठंड
इटखोरी. प्रखंड में दो दिन से बरसात हो रही है, जिसका असर जनजीवन पर पड़ा है. ठंड का अहसास हो रहा है. लोगों ने एक बार फिर गर्म कपड़ों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. शुक्रवार को अधिकांश लोग गर्म कपड़ा पहनकर घरों से निकले. लोगों के हाथों में छाता व शरीर पर गर्म कपड़ा था. मौसम में आये बदलाव के कारण सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा. अधिकांश लोग घरों में रहे. ईद के चहल पहल बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. सब्जी बाजार में भी आम दिनों के अपेक्षा कम खरीदार थे. मालूम हो कि गुरुवार से बारिश हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
