भू-रैयतों को जल्द मुआवजा मिलेगा : सीओ
इंदरा मोड़ से रोल मोड़ तक चौड़ीकरण पथ निर्माण कार्य ग्रामीणों द्वारा बंद कराये जाने की सूचना पाकर सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा गुरुवार को दुवारी पहुंचे.
गिद्धौर. इंदरा मोड़ से रोल मोड़ तक चौड़ीकरण पथ निर्माण कार्य ग्रामीणों द्वारा बंद कराये जाने की सूचना पाकर सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा गुरुवार को दुवारी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों ने तीन दिन पूर्व विरोध जताते हुए कहा कि दुआरी ब्रह्मा चौक से इंद्रा मोड तक उनकी रैयती जमीन है. जबतक इसका उचित मुआवजा नहीं मिलता, तब तक सड़क चौड़ीकरण कार्य नहीं करने देंगे. सीओ ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में जिन रैयतों की भूमि जा रही है, उसका गजट भू अर्जन कार्यालय चतरा से सूची प्रकाशन कर दिया गया है. सरकारी प्रक्रिया के तहत भू-रैयतों को जल्द ही मुआवजा दिया जायेगा. इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी सहमति जतायी. बैठक में सीआई प्रमोद कुमार सिन्हा, राजस्व उप निरीक्षक पप्पू यादव, उमेश गोप, सुरेश यादव समेत भू रैयत उपस्थित थे. मालूम हो कि सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य पूजा इंटरप्राइजेज द्वारा लगभग 86 करोड़ रुपये की लागत से करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
