पदमा राजा के वंशजों ने की भूमि दान

पदमा राजा के वंशज केदार नारायण सिंह, समेश्वर नारायण सिंह व बिनोद नारायण सिंह ने रविवार को भूमिदान किया.

By ANUJ SINGH | November 23, 2025 7:44 PM

गिद्धौर. प्रखंड के बलबल मंदिर में रविवार को पदमा राजा के वंशज केदार नारायण सिंह, समेश्वर नारायण सिंह व बिनोद नारायण सिंह ने रविवार को भूमिदान किया. इस दौरान पदमा किला राजा के वंशजों ने बताया कि अपने बेटी की विवाह पर बलबल मंदिर में भूमि दान की है. खाता नंबर तीन के प्लॉट न 1220 में 94 डिसमिल, मध्य 44 डिसमिल व प्लॉट न 842 में 19 डिसमिल कुल जमीन 63 डिसमिल है. इसकी चौहद्दी 1220 का उत्तर में बलबल बीआरसी भवन, दक्षिण में गाजी महतो, पूरब में बलबल नदी, पश्चिम में प्रतीकद्दीम है. प्लॉट 842 की चौहदी उत्तर में सड़क, दक्षिण में मेलाटांड़, पूरब में जंगल झाड़ी, पश्चिम गाजी महतो है. दानपत्र लेकर आनेवाले दिलीप सिंह, एम राजा आमीन, शिवशंकर यादव है. यह दान बलबल प्रबंधन समिति के सचिव निर्मल गोप, विजय यादव, सुनील यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि बालेश्वर यादव, प्रमुख प्रतिनिधि उमेश यादव, सुरेश यादव, प्रभु यादव, शशि गुप्ता, तुलसी यादव समेत के समक्ष दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है