भू-माफिया सक्रिय, लगातार बढ़ रहे हैं भूमि विवाद के मामले

सदर थाना क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि विवाद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन भूमि विवाद के कारण थाना में लोग पहुंच रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 10:11 PM

चतरा. सदर थाना क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि विवाद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन भूमि विवाद के कारण थाना में लोग पहुंच रहे हैं. हालांकि कुछ मामलों में कार्रवाई होती है, तो कई मामले महीनों तक फाइलों में ही सिमटे रहते हैं. बढ़ते भूमि विवाद के पीछे अंचल कार्यालय, पुलिस व भू-माफिया की मिलीभगत को लोग मुख्य कारण मान रहे हैं. कोई जमीन पर जबरन घर बनाने तो कोई चहारदीवारी देने की शिकायत लेकर थाना पहुंचते है. कुछ मामलों में तो पुलिस गश्ती दल को भेजकर कार्रवाई करती है, जबकि कई मामलों में पुलिस भी सुस्त पड़ जाती है. उपायुक्त द्वारा आयोजित जनता दरबार में भी भूमि विवाद के मामले आते हैं. झारखंड पुलिस द्वारा आयोजित जनशिकायत समाधान कार्यक्रम में भी सबसे अधिक मामले जमीन से संबंधित ही आये थे. भू माफिया पुलिस से लेकर अंचल तक सेटिंग की बात कहकर कई जमीन पर कब्जा भी जमा लेते हैं. वहीं जिनकी जमीन रहती है वो बस आवेदन लेकर वरीय अधिकारी से कोर्ट तक का चक्कर लगाते रहते हैं. नतीजा कुछ नहीं निकलता. शहर में भू माफिया की संख्या बढ़ गयी है. भू माफिया कुछ असामाजिक तत्वों को रखते हैं, जिनके माध्यम से फर्जी कागजात के आधार पर जमीन पर दखल कर लेते है. बाद में उसे ऊंचे दामों में बेचते हैं. यही नहीं कई ऐसे समूह हैं जो पैसा लेकर दूसरे की जमीन पर कब्जा भी दिलाते है. जमीन का कारोबार करने वाले लोग हमेशा अंचल व थाना के आसपास दिखते है.

अंचल अधिकारी ने कहा

चतरा सदर अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की जांच करायी जाती है. भुक्तभोगी खुद आवेदन लाकर देते हैं या थाना के माध्यम से मिलता हैं सभी की जांच करायी जाती है. इसके बाद नियम संगत कार्रवाई की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है