कुंदा में खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आगाज

प्रखंड मुख्यालय स्थित जनता हाई स्कूल खेल मैदान में सोमवार को खेलो झारखंड प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.

By ANUJ SINGH | September 8, 2025 8:47 PM

कुंदा. प्रखंड मुख्यालय स्थित जनता हाई स्कूल खेल मैदान में सोमवार को खेलो झारखंड प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. उदघाटन बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने फीता काटकर व कुंदा मुखिया मनोज कुमार साहू ने दीप प्रज्वलित कर किया. संचालन बीपीओ महेंद्र प्रसाद व पंकज कुमार ने किया. बीडीओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं स्थानीय प्रतिभाओं को उभरने का अवसर देती है. मुखिया ने कहा की बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक हैं. खेल में भी बच्चे कैरियर बना सकते हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन बालक-बालिकाओं के बीच एक दर्जन से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कबड्डी, गोला फेंक, चक्का फेंक, लंबी कूद, फुटबॉल आदि के खेल खेले गये. सफल छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है