जेपीएसससी के सफल विशाल खंडेलवान का किया गया सम्मानित

रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | September 8, 2025 8:49 PM

चतरा. रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित कर की गयी. मौके पर विद्यालय के उपाध्यक्ष विजय कुमार खंडेलवाल व शिक्षक अजय कुमार पाठक ने जेपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण विशाल कुमार अग्रवाल को शॉल भेंट कर सम्मानित किया. उपाध्यक्ष ने बताया कि विशाल ने इसी विद्यालय से मैट्रिक तक की पढ़ाई की थी. वे बचपन से ही मेधावी छात्र थे. शिक्षक शंभुनाथ मिश्र ने उनके बचपन की जीवनशैली व कर्मठता पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर कक्षा दशम की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मौके पर प्रधानाध्यापक राहुल कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है