जेवर दुकान से ढाई लाख के गहने की चोरी, दो गिरफ्तार

शहर के पुरैनिया तालाब स्थित नेहा ज्वेलर्स नामक दुकान में चोरों ने रविवार को दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया.

By ANUJ SINGH | August 18, 2025 8:11 PM

चतरा. शहर के पुरैनिया तालाब स्थित नेहा ज्वेलर्स नामक दुकान में चोरों ने रविवार को दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान से ढाई लाख रुपये के सोने के गहने की चोरी की और फरार हो गये. बताया जाता है कि अपराधी दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे थे. इसी दौरान गहनों की चोरी कर फरार हो गये. इसकी जानकारी दुकान के संचालक अमित सोनी ने सदर पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस अवर निरीक्षक टीपू अंसारी दुकान पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. रविवार की रात सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों को टाटीझरिया से पकड़ कर थाना लाया गया. उनसे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार पकड़े गये आरोपी चतरा जिले के कई दुकानों में पूर्व में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है