दारोगा के बंद घर से 50 हजार नकद सहित गहने की चोरी

घर के आसपास के लोगो ने फोन कर चोरी की घटना की जानकारी दी.

By DEEPESH KUMAR | May 31, 2025 7:56 PM

चतरा. शहर के वादी-ए-इरफा हड़वनिया निवासी जफर अली के घर शुक्रवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने दरवाजा का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश किया और बक्सा का ताला तोड़ कर 50 हजार नकद व सोने चांदी के गहने की चोरी कर फरार हो गये. जफर अली पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) के पद पर जमशेदपुर में हैं. रात में ही घर का दरवाजा का ताला टूटा देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी फोन कर जफर अली को दी. जफर अली ने सदर पुलिस को घर में चोरी होने की जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मामले की जानकारी ली. दारोगा शनिवार की शाम घर लौटे. घर पर प्रवेश कर देखा तो 50 हजार नकद के अलावा सोने की दो अंगूठी, एक नथिया व चांदी का एक जोड़ा पायल गायब है. बताया कि जमशेदपुर में पुलिस अधीक्षक की विदाई सह सम्मान समारोह में थे, इस दौरान घर के आसपास के लोगो ने फोन कर चोरी की घटना की जानकारी दी. बताया कि चार दिन पूर्व ही परिवार के साथ गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है