डुमरी कला में धूमधाम से मना जन्माष्टमी

हंटरगंज प्रखंड के डुमरी कला पंचायत के तुलसीपुर गांव स्थित राधाकृष्ण मंदिर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया.

By ANUJ SINGH | August 17, 2025 10:02 PM

जोरी. हंटरगंज प्रखंड के डुमरी कला पंचायत के तुलसीपुर गांव स्थित राधाकृष्ण मंदिर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया. श्रीकृष्ण सुदामा सखा संघ की ओर से यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व मंत्री सह राजद प्रदेश प्रधान महासचिव सत्यानंद भोगता ने फीता काटकर किया. श्री भोगता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा व समरसता को ताकत मिलती है. इस दौरान कलाकार ओमप्रकाश अकेला, गायिका उषा यादव व सोनम यादव ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाये. इस दौरान श्रद्धालु झूमते रहे. कार्यक्रम के समापन पर प्रमुख पूर्व मुखिया सह राजद नेता कंचन यादव ने कलाकारों को सम्मानित किया. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, सुनील यादव सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है