भद्रकाली महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया

भद्रकाली महाविद्यालय में बुधवार को मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया

By VIKASH NATH | December 10, 2025 4:52 PM

इटखोरी. भद्रकाली महाविद्यालय में बुधवार को मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर ने की. कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. प्राचार्य ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन पूरे विश्व में किया जाता है. सभी के लिए समान न्याय मानवाधिकार से ही प्राप्त किया जा सकता है. मानवाधिकार सभी मनुष्यों के लिए आवश्यक है. प्रो ललित मोहन सिन्हा ने कहा कि मानवाधिकार हमारी आवश्यकता इस वर्ष की थीम है . प्रो धीरेंद्र यादव ने कहा कि मानव होने के नाते प्रदान किये गये अधिकार ही मानवाधिकार है. डॉ संदीप कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में मानवाधिकार की आवश्यकता व बढ़ गयी है. इसकी प्रासंगिकता कभी भी कम नही होगी. कार्यक्रम का संचालन डॉ बालेश्वर पासवान व धन्यवाद ज्ञापन प्रो सकेंद्र मिस्त्री ने किया. कार्यक्रम में प्रो जानकी प्रसाद दांगी, प्रो ललित कुमार सिंह, प्रो मधुबाला कुमारी, प्रो राकेश कुमार, प्रो अखिलेश कुमार पांडेय के साथ-साथ काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे. अतिरिक्त डाकघर खोलने की मांग चतरा.चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह चतरा जिला मुख्यालय में बढ़ती जनसंख्या व कार्यभार को देखते हुए एक अतिरिक्त डाकघर खोलने की मांग की है. उन्होंने डाक अधीक्षक हजारीबाग को पत्र लिखा है. सांसद ने कहा है कि जिला गठन के 35 वर्ष बीत जाने के बावजूद चतरा मुख्यालय में सिर्फ एक ही डाकघर संचालित है. जबकि इस अवधि में जनसंख्या कई गुना बढ़ चुकी है. वर्तमान समय में एकमात्र डाकघर पर कार्यभार अत्यधिक बढ़ गया है. जिससे आमजन को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.उन्होंने कहा कि मुख्यालय के पूर्वी क्षेत्र में समाहरणालय, व्यवहार न्यायालय व कई महत्वपूर्ण कार्यालय स्थित हैं. जहां बड़ी आबादी का आवागमन होता है. ऐसे में इस इलाके में एक नए डाकघर का संचालन अत्यंत आवश्यक है. सांसद ने आग्रह किया है कि चतरा पूर्वी क्षेत्र में समाहरणालय,व्यवहार न्यायालय के निकट एक डाकघर की शाखा स्थापित करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाये, ताकि स्थानीय जनता को समयबद्ध व सुगम डाक सेवाओं का लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है