मत्स्य पालकों के लिए बीमा कवरेज प्रक्रिया शुरू

जिला मत्स्य कार्यालय में जिला मत्स्य पदाधिकारी मिथुन मांझी की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | December 2, 2025 8:43 PM

चतरा. जिला मत्स्य कार्यालय में जिला मत्स्य पदाधिकारी मिथुन मांझी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें भारतीय कृषि बीमा कंपनी की ओर से मत्स्य पालकों की बीमा प्रारंभ किये जाने पर चर्चा की गयी. जिले में सबसे पहले सदर प्रखंड के डाढ़ा निवासी मत्स्य पालक रमेश कच्छप का बीमा किया गया. डीएफओ व क्षेत्रीय प्रबंधक के मार्गदर्शन में बीमा कवरेज किया गया. बीमा कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि बीमा में लागत मूल्य कवरेज, फिंगर फिश खरीद, मछली फीड में होनेवाली लागत की बीमा के साथ-साथ संरचना कवरेज, तालाब केज, बायो फ्लॉक को जोखिम से होनेवाले नुकसान की भरपाई की जायेगी. उन्होंने मत्स्य पालकों से बीमा कराने की अपील की. बैठक में कंपनी के रीजनल मैनेजर आशीष टोप्पो, डिप्टी मैनेजर मनीष टोप्पो, आशा कुमारी, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी कंदन हेम्ब्रम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है