योजनाओं के निर्माण मे तेजी लाने का निर्देश
प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ राहुल देव ने मंगलवार को प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उपस्थित प्रखंड कर्मियों से पंचायत वार चर्चा की.
गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ राहुल देव ने मंगलवार को प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उपस्थित प्रखंड कर्मियों से पंचायत वार चर्चा की. मनरेगा योजना से संचालित पोटो हो खेल मैदान व बिरसा कूप सिंचाई निर्माण योजनाओं को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया. आवास योजना अंतर्गत जो लाभुक आवास का राशि लेकर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, वैसे लाभुकों को चिह्नित कर आवास निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने का निर्देश संबंधित पंचायत सचिव को दिया. साथ ही मनरेगा योजना व आवास निर्माण कार्य योजनाओं में तेजी लाने की बात कही. बैठक में बीपीओ बिनोद कुमार गुप्ता,पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, प्रियंका प्रिया, रोजगार सेवक निर्मल कुमार दांगी, प्रदीप कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
