लंबित योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश

प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ निखिल गौरव कुमार कश्यप की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | July 18, 2025 8:54 PM
an image

हंटरगंज. प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ निखिल गौरव कुमार कश्यप की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. संचालन बीपीओ निरंजन कुमार सिंह ने किया. इस दौरान पंचायत सेवक व रोजगार सेवक से पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी ली गयी. वहीं लंबित योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी केंद्रों को समय पर खोलने व बंद करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कस्तूरबा विद्यालय में साफ-सफाई, स्वास्थ्य कर्मियों को गांव-गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने, सीएचओ में डॉक्टर का ओपीडी चार्ट लगाने, कस्तूरबा विद्यालय में बच्चों को मच्छरदानी लगाकर सोने समेत निर्देश दिये गये. बीडीओ ने कहा कि कार्यों में लापरवाही बरतनेवाले कर्मियों पर कार्रवाई होगी. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेदप्रकाश, थाना प्रभारी प्रभात कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अर्जुन कुमार, बीपीएम संजय सिन्हा, कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश शर्मा, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर कुमारी माधवी, रोजगार सेवक रवींद्र पासवान, कौशल प्रजापति, मनोज यादव के अलावा कई कर्मी उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version