प्रशासन ने शहर के कई स्थानों पर लगाया बार कोड

शहर में सुरक्षा व निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सदर पुलिस ने शहर के कई जगहों पर बार कोड लगाया है.

By ANUJ SINGH | July 27, 2025 7:47 PM

चतरा. शहर में सुरक्षा व निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सदर पुलिस ने शहर के कई जगहों पर बार कोड लगाया है. थाना प्रभारी विपिन कुमार के नेतृत्व में शहर के तपेज, महिला कॉलेज, नगवां, छठ तालाब, पोस्टऑफिस, यादव होटल, शहादत चौक, पाराडीह चेकपोस्ट समेत 12 स्थानों पर बार कोड लगाया गया है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर बार कोड लगाया जा रहा है. इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र में गश्ती दल की गतिविधियों पर निगरानी रखना व पुलिस की जवाबदेही सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि 12 जगहों पर बार कोड लगाया गया है. 12 बार कोड और लगाये जायेंगे. मौके पर एएसआइ प्रवीण कुमार समेत कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है