उत्क्रमित उवि खधैया में लगा दो आरओ सिस्टम
प्रखंड के नावाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत के उत्क्रमित उवि खधैया में दो आरओ सिस्टम लगाया गया.
टंडवा. प्रखंड के नावाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत के उत्क्रमित उवि खधैया में दो आरओ सिस्टम लगाया गया. जेएमएम जिलाध्यक्ष सह कबरा मुखिया नीलेश ज्ञासेन की पहल पर एएमपीएल फाउंडेशन की ओर से विद्यालय में वाटर कूलर सिस्टम लगाया गया. उदघाटन झामुमो जिला कोषाध्यक्ष सह कबरा पंसस नीतेश राणा, शिक्षक अनिल दास व एएमपीएल के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया. जेएमएम जिलाध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय में छात्रों की अधिक संख्या और सुविधाओं को देखते हुए वाटर कूलर मशीन लगायी गयी है. यहां बच्चों को स्वच्छ पानी मिलेगा. नीतेश राणा ने कहा कि बच्चे शुद्ध पानी पीने से बीमार होने से बचेंगे. विद्यालय के लगभग 1500 बच्चे लाभांवित होंगे. मौके पर एएमपीएल फाउंडेशन के सीएसआर हैंड इंद्रजीत सिन्हा, करन कुमार, शमीम अंसारी, दीपक राणा, अनु विश्वकर्मा, अजय साव, इकराम अंसारी, लक्की सिंह, देवनाथ महतो, सुखारी महतो, अजीत सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
