हंटरगंज में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस
प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडोतोलन किया गया.
हंटरगंज/जोरी. प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडोतोलन किया गया. स्वतंत्रता सेनानी के शिलापट्ट पर सीओ अरुण कुमार मुंडा, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख ममता कुमारी, पुलिस इंस्पेक्टर पप्पू शर्मा, थाना प्रभारी प्रभात कुमार, सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेद प्रकाश, वन कार्यालय में प्रभारी वनपाल चंदन कुमार, रामनारायण प्लस टू उवि में प्रधानाध्यापक अनूप कुमार, एससी आवासीय विद्यालय में शंकर प्रसाद राम, नारायण डिग्री कॉलेज में प्राचार्य जैनेंद्र कुमार सिंह समेत पंचायत सचिवालयों में मुखिया व सरकारी विद्यालय में सचिव ने झंडोतोलन किया. गुरुकुल रेजिडेंशियल स्कूल, सेक्रेड आवासीय विद्यालय सोहाद, ऑक्सफोर्ड पब्लिक एकेडमी गोसीईडीह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. वशिष्ठ थाना में थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, पंचायत सचिवालय में मुखिया, विद्यालयों में प्रधानाध्यापक ने झंडोतोलन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
