स्ट्रीट लाइट का हुआ उदघाटन
प्रखंड के लोटार डैम स्थित सूर्य मंदिर परिसर में भास्कर स्वलंबन क्लब के तहत स्ट्रीट लाइट का उदघाटन मुखिया निर्मला देवी, क्लब अध्यक्ष मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
गिद्धौर. प्रखंड के लोटार डैम स्थित सूर्य मंदिर परिसर में भास्कर स्वलंबन क्लब के तहत स्ट्रीट लाइट का उदघाटन मुखिया निर्मला देवी, क्लब अध्यक्ष मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. क्लब अध्यक्ष ने बताया कि सूर्य मंदिर परिसर में दो लाख 15 हजार के लगत से 20 स्ट्रीट लगायी गयी. साथ ही मंदिर परिसर का और भी सौंदर्यीकरण किया जायेगा. मौके पर मुन्नी राम दांगी, डोमन महतो, शिक्षक अनिल कुमार, भुनेश्वर राम दांगी, शिक्षक बालकिशुन दांगी, शिक्षक दिलीप सिन्हा, राजूलाल वर्मा, सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामसुंदर दांगी, पैक्स शाखा प्रबंधक सुरेश दांगी,त्रिलोकी दांगी,विजय दांगी,पूजा समिति अध्यक्ष उपेंद्र कुमार दांगी,जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा,विकास कुमार उर्फ चंदन समेत अन्य उपस्थित थे. महिला ने विषपान कर की आत्महत्या, हत्या का आरोप कुंदा. थाना क्षेत्र के सरजामातु गांव में गुरुवार को घरेलू विवाद में मूला देवी (22) पति बुधन भुइयां ने विषपान कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव परिजनों को सौंप दिया. मृतका के मायकेवालों ने ससुराल वालों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार महिला घरेलू विवाद में गुस्से में आकर विषपान कर ली. इसके बाद आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका की चाची सालो देवी, भाभी गुड़िया देवी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व मूला देवी की शादी बुधन भुइयां से हुई थी. बुधन शराब पीकर हमेशा मारपीट करता था. बुधन व उसके परिवार वालों ने जहर देकर उसकी हत्या कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों द्वारा घटना से संबंधित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन प्राप्त होते ही जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
